कोरोना अभी नहीं गया है, सभी एडवाइजरी की पालना करें : मेहता

Corona not yet gone, cradle all advisories: Mehta
Spread the love

बीकानेर। जिलेे में गुरुवार को 6 कोरोना रोगी पॉजिटिव चिन्हित हुए जिनमें दो मुरलीधर व्यास कॉलोनी के तथा चार गंगाशहर क्षेत्र के है। यह 6 रोगी दो दिन पूर्व आए पॉजिटिव रोगियों के सम्पर्क में आए व्यक्ति है इन सभी रोगियों को तथा पूर्व में जो इनके परिजन थे उन सबको दवा उपलब्ध करवाते हुए सभी को एतिहात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करें, सभी लोग मास्क लगा कर रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करें  तथा अनावश्यक रूप से  घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को तेज सर्दी जुखाम की शिकायत होती है तो तत्काल ही पास के चिकित्सालय में जाकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराए। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना अभी तक गया नहीं है इसलिए एक छोटी सी लापरवाही से समाज को परेशानी हो सकती है इसलिए कोरोना के लिए जारी एडवाइजरी की पालना हमें पूर्व की ही भांति करनी है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए जब तक बहुत आवश्यक ना हो भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply