


बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजूवास) बीकानेर की पी. एच. डी. की शोध छात्रा अभिलाषा दाधीच को पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान में सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल, राजस्थान द्वारा वर्ष 2018-19 का ”चांसलर्स गोल्ड मैडलÓÓ प्रदान किया गया है। अभिलाषा को यह गोल्ड मैडल राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में श्री कलराज मिश्र माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय, श्री लालचन्द कटारिया माननीय कृषि मंत्री, राजस्थान सरकार एवं डॉ त्रिलोचन महापात्र महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की वर्चुअल उपस्थिति में प्रदान किया गया है। पशु व्याधिकी विभाग में अध्ययनरत अभिलाषा ने इस विश्वविद्यालय के सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यह सम्मान प्राप्त किया है। इस अवसर पर अभिलाषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों के आशीर्वाद व स्वंय की कड़ी मेहनत को देना बताया।