रेलयात्रियों की सुविधा के लिए इन रेलगाडिय़ों की संचालन अवधि में विस्तार

These trains were affected due to the farmers' movement, the Railways took this step
Spread the love

बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। ये रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रेलसेवा होगी। गाड़ी संख्या 02323, हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 26.03.21 से बढ़ाकर 25.06.21 तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.20 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324, बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 31.03.21 से बढा कर 30.06.21 तक प्रत्येक बुधवार को बाडमेर से 15.55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 06.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ये रेलसेवा आसनसोल, धनबाद जं., कोडरमा, गया जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेन्ट्रल, दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस रेलसवा में फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पेट्रीकार व पॉवरकार डिब्बे होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply