


बीकानेर। गोल्ड लोन शाखा में सोना व कैश लूट की खबर सामने आ रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस लूट को बदमाशों ने महज चार मिनट में पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया। आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिनसे पता चल रहा है कि आरोपियों की संख्या दो थी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने में जुटी है। मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ टाउन के बस स्टैण्ड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा का है। आरोपी 1.47 बजे शाखा में दाखिल हुए तथा महज चार मिनट के बाद 1.51 पर बाहर निकल गए। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने शाखा के चैनल गेट पर बैल बजाई। उसके बाद वाच मैन चैनल गेट खोल उनको अन्दर तक लेकर गया और फिर से ताला जड़ दिया। अन्दर घुसते ही बदमाशों ने पिस्तौल तान जान से मारने की धमकी दी तथा पिस्तौल की नोक पर लॉकर खुलवाया और कैश व सोना अपने साथ लेकर आए बैग में भरकर ले गए। बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल को शाखा के बाहर खड़े एक ट्रक के पास खड़ी की थी। फुटैज बताते है कि उनका एक और साथी था जो कि रैकी कर रहा था।