


बीकानेर। इनरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रोटरी क्लब परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समाजसेवी सुनील न्योल एवं क्लब के प्रयासों से 59 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर सुबह ९ से १ बजे तक चला। शिविर में डॉ. मेहरा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था निर्वाचित प्रान्तपाल रोटे. राजेश चूरा को। इनरव्हील अध्यक्षा अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में क्लब की महिला सदस्य ममता जैन, कल्पना मूंधड़ा, मोनिका न्योल, भावना दम्माणी एवं अर्चना गुप्ता ने भी रक्तदान किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे विनोद दम्माणी ने सभी सुनील न्योल, दानदाताओं, मेडिकल स्टाफ सभी का आभार प्रकट किया।