राजकीय डूंगर महाविद्यालय में हुई संविधान पार्क की स्थापना

Constitution Park established in Government Dungar College
Spread the love

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में मुख्य द्वार के सामने स्थित पार्क में संविधान पार्क की स्थापना की गयी है। जिसका उद्घाटन शनिवार को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने किया। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि संविधान पार्क के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय सविंधान की उद्देशिका, कत्र्तव्य और मूल अधिकार के द्विभाषी (अंग्रेजी-हिन्दी) अनुवाद से विद्यार्थियों को संविधान के मूल उद्देश्यों को समझने में सुगमता रहेगी। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकालायध्यक्ष बीरबल मेघवाल ने भी संविधान के मूल प्रति की छाया प्रति एवं संविधान मंजूषा भेंट की है। प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व्यास ने महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवता प्रकोष्ठ का अवलोकन कर महाविद्यालय में हुए विकास कार्यो को सराहा। व्यास ने महाविद्यालय के प्रताप सभागार में संकाय सदस्यों को संबोंधित करते हुए अपने कॉलेज के अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय पधारने पर माननीय न्यायाधिपति का प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने पुष्प गुच्छ, डॉ. अनिला पुरोहित ने तिलकार्चन एवं डॉ. विक्रमजीत, डॉ. मुकुन्द नारायण पुरोहित, डॉ. अनु कुमार शर्मा, डॉ. एजाज अहमद कादरी, डॉ. राजकुमार ठठेरा आदि ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply