


जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादाद को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने फिर से सख्त चेतावनी दे दी है। सोमवार को प्रदेश में 602 कोरोना पॅजिटिव सामने आने के बाद गहलोत ने मंगलवार सुबह फिर लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने और ऐसा नहीं करने पर सख्त चेतावनी दी। इसके अलावा, बेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की सलाह से भी गहलोत सहमत नजर आए। गहलोत ने कहा- बेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की यह राय उचित लगती है कि 24 से 45 साल के लोगों का भी जल्द टीकाकरण करना चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने काम से घरों से बाहर रहते हैं और सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। भारत के पास बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल होना चाहिए। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- 11 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 203 मामले आए थे। 22 मार्च को यह संख्या 602 पहुंच गई। 11 दिन में ही कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई है। अगर अभी भी लापरवाही बरती तो स्थिति बिगड़ सकती है। यदि पहले की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को सख्त फैसले लेने ही पड़ेंगे। प्रदेश सरकार कठोर फैसलों की बजाय आमजन के सहयोग से कोरोना को निंयत्रित करना चाहती है। गहलोत ने लिखा कि मैं केंद्र से अपील करता हूं कि राज्यों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करवाएं। जिससे कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर पर काबू पाया जा सके। कोरोना के मामले बढऩे पर एक और लॉकडाउन आजीविका के लिए घातक साबित होगा। अगर समय रहते कोरोना की दूसरी लहर पर काबू नहीं पाया गया तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। जो आम आदमी की आजीविका के लिए बहुत ज्यादा घातक हो सकता है।