वाणिज्य कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2021 का अधिकाधिक उठाएं लाभ

Take advantage of the Amnesty Scheme 2021 of the Commerce Tax Department.
Spread the love

बीकानेर। वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण ने बीकानेर के उद्यमियों, व्यापारियों व कर सलाहकारों से राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई एमनेस्टी स्कीम 2021के बारे में युक्तियुक्त जानकारी देने एवं इस स्कीम से सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने हेतु चर्चा की। कार्यक्रम की शूरूआत में अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण का बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कर सलाहकार गणेश शर्मा ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया। वाणिज्य कर अधिकारी विक्रम सिंह ने एमनेस्टी स्कीम 2021 के बारे में और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं इस स्कीम के किर्यान्वयन एवं लाभ लेने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस स्कीम के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त महेंद्र छींपा, वाणिज्य कर अधिकारी सुनील रिणवा ने भी जानकारी दी और बताया कि एमनेस्टी स्कीम 2021 में 30.06.2017 तक के बिक्री कर, वैट, एंट्री टेक्स एवं लग्जरी टेक्स के प्रकरणों में ब्याज व शास्ति के साथ कुछ सीमा तक टैक्स की भी छूट दी गयी है और जहां घोषणा पत्रों की मांग बकाया है उसमें कर राशि की 80 प्रतिशत तक की छूट एवं पूरी ब्याज माफी के प्रावधान किया गए है। इस स्कीम में लाभ लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है 7 30 सितंबर पश्चात व्यवहारियों की बकाया राशि स्वत: ही जीएसटी पोर्टल पर स्थानांतरित हो जायेगी और उसके बाद व्यवहारी को बकाया राशि मय ब्याज एवं शास्ति के जमा करवानी होगी। कर सलाहकारों ने स्कीम के लागू होने से सम्बन्धित कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों के बाबत अवगत करवाया। अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण ने इन कठिनाइयों का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया और समस्त कर सलाहकार एवं चार्टेड अकाऊंटेंट से अपील की कि उद्यमी व व्यापारीयों को सरकार की इस महत्त्वपूर्ण स्कीम का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर कुंदन मल बोहरा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, विनोद गोयल, महेश कोठारी, नरेश मित्तल, लूणकरण सेठिया, महावीर पुरोहित, के.के. मेहता, दिलीप रंगा, कन्हैयालाल लखाणी, मनीष तापडिया, किशन मूंधडा, निर्मल पारख, श्रीधर शर्मा, नरेंद्र खत्री, गुरदीप शर्मा, मांगीलाल सुथार, भंवरलाल चांडक, राजाराम सारडा, सुभाष मित्तल, महेश अग्रवाल, सीए राकेश धायल आदि शामिल हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply