कलक्टर कार्यालय से आमजन की भरपूर अपेक्षाएं होती है, लोगों की जायज आवश्यकताओं का संवेदनशीलता से समाधान हो : जिला कलक्टर

There is a lot of expectation of the common man from the Collector Office, the sensitive needs of the people should be sensitively addressed: District Collector
Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने का प्रयास करें। मेहता शुक्रवार को कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों और कार्मिकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलक्टर कार्यालय से आमजन की भरपूर अपेक्षाएं होती हैं। लोगों की प्रत्येक जायज आवश्यकता का प्राथमिकता और संवेदनशीलता से समाधान हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचें। सभी पत्रावलियों को तरतीब तरीके से व्यवस्थित रखा जाए तथा रेकॉर्ड का बेहतर संधारण हो। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य सम्पादन के मद्देनजर कार्मिकों के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने कलक्ट्रेट के स्वीकृत, नियोजित और रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर का हेरिटेज लुक बरकरार रखते हुए इसके रख-रखाव का कार्य प्रगति पर है। साथ ही जिले में नया मिनी सचिवालय बनाने की संभावनाऐं भी तलाशी जा रही हैं। उन्होंने कलक्ट्रेट के पत्रवाली संधारण के नए ऑनलाइन आईडीएमएस सिस्टम के बारे में बताया तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से फाइल के प्रत्येक मूवमेंट की जानकारी रहेगी तथा कार्मिकों की जिम्मेदारी भी तय होगी, जिससे पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण की राह आसान होगी।
परिवार की तरह है कलक्ट्रेट
जिला कलेक्टर ने कहा कि कलक्ट्रेट कार्यालय एक परिवार की तरह है तथा सरकार के आदेशों की समयबद्ध पालना और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी समझें। कर्मचारियों की प्रत्येक जायज आवश्यकता की समयबद्ध पूर्ति की जाएगी। उन्होंने सभी शाखाओं के संसाधनों की समीक्षा की। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक भंवर सिंह सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply