


कोटा। यूपी में जिस तरह कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की अवैध संपत्ति ढहाने की कार्रवाई सरकार कर रही है, ठीक उसी तरह कोटा में भी आज हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपी बदमाश सुनील पांचाल की अवैध संपत्ति ढहा दी गई। कोटा पुलिस के 150 से ज्यादा जवानों का भारी-भरकम दस्ता आज सुबह रोझड़ी इलाके में पहुंचा और वहां सुनील पांचाल की निर्माणाधीन इमारत को बुलडोजर से ढहा दिया गया। पुलिस के मुताबिक सुनील पांचाल ने दो दिन पहले ही एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आम जन के बीच विश्वास और अपराधियों में भय के नारे को साकार करने में जुटी पुलिस ने आज यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक बदमाश सुनील पांचाल 5000 का इनामी बदमाश है। वह 2 दिन पहले गोबरिया इलाके में हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस ने बदमाश पर दबिश के लिए उसकी संपत्ति को ध्वस्त करने का तरीका आजमाया। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पूरे रोझड़ी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुनील पांचाल रोझड़ी इलाके में अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान घरों में दुबके रहे लोग
बदमाश सुनील पांचाल के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान इलाके के लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का चौकस इंतजाम किया था। आरएसी और ब्लैक कमांडो सहित करीब 150 जवान तैनात थे। यहां तक कि पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे इलाके की छानबीन कराई और मकान ढहाने की वीडियोग्राफी भी कराई गई।