


कोटा। कोचिंग सिटी कोटा शहर में सोमवार देर रात को एयरपोर्ट परिसर में भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के साथ आग एयरपोर्ट परिसर में तेजी के साथ फैलती गई। आग की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगम, कोटा थर्मल, डीसीएम फैक्ट्री और सिविल डिफेंस की दमकलों की मदद से आग बुझाई जा सकी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आधी रात 2.30 बजे आग को पूरी तरह से काबू में किया जा सका। जानकारी के अनुसार आग रात करीब 11.30 बजे लगी। देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग सूखी घास में लगी होने के कारण वह तेजी के साथ फैलती गई। करीब 7 दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। आग इतनी भीषण थी कि कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे की ओर बनी एयरपोर्ट की 12 फीट की ऊंची सुरक्षा दीवार को आग की लपटें छू रही थी। ऐसे में रोड से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे की झालावाड़ की ओर से एरोड्रम को जाने वाली सड़क को वन-वे कर दिया गया।