बीकानेर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 1 बकरी जिंदा जली व एक घायल

Fire caused by short circuit, 1 goat burnt alive and one injured
Spread the love

पी.के. मालिया
बीकानेर। जिले के नौरंगदेसर में आज सुबह एक घर के पीछे बने बाड़े में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक बकरी की मौत व एक बकरी घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से काफी देर में आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के लगभग सुकराराम पुत्र धूड़ाराम नायक के घर के पीछे बने बाड़े में शॉर्ट सर्किट आग गई। जिससे बाड़े में 1 बकरी जिंदा जल गई व एक घायल हो गई। वहीं बाड़े में रखा सारा चारा भी जलकर राख हो गया है। आग की लपटे देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply