उदयपुर में आयोजित कुडो प्रतियोगिता में बीकानेर के जयदीप ने जीता गोल्ड

Jaideep of Bikaner won gold in Kudo competition held in Udaipur
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के जयदीप पुरोहित को राजस्थान कूडो स्टेट क्वालीफाई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। कूडो एसोसिएशन राजस्थान द्वारा उदयपुर में आयोजित 7 कूडो राजस्थान स्टेट क्वालीफाई टूर्नामेंट 2021 एवम एमएम ट्रेनिंग कैंप में बीकानेर के जयदीप कुमार पुरोहित को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अंडर 12 जयदीप कुमार पुरोहित ने अपने प्रतिद्वंदी को 2-8, 5-8 से हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जयदीप को गोल्ड मेडल देने वालों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिनेरियो,राजस्थान स्टेट कूडो अकादमी के सचिव व पीएसपी मार्शल आर्ट एकेडमी के चीफ रेंसी प्रीतम सेन प्रमुख थे। बीकानेर में जयदीप कुमार पुरोहित के कोच रहे सोनिया सेन एवम विजय सिंह व सैंसुइ ब्रह्म प्रकाश,लकी सिंह सहित पीएसपी मार्शल आर्ट अकादमी बीकानेर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी। जयदीप कुमार के बीकानेर पहुंचने पर महिला मंडल स्कूल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, बिन्नानी चौक, हर्षो का चौक, रताणीव्यास चौक व दम्माणी चौक इत्यादि में भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। जयदीप कुमार के कूडो में गोल्ड मैडल मिलने पर बीकानेर में खुशी की लहर है। आगामी 6 जून से लेकर के 9 जून 2021 के मध्य अंडर 12 जयदीप कुमार पुरोहित नेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश में खेलेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply