बाइक फिसलने से तीन नाबालिग युवक घायल

Car and tractor collided, child killed, 2 injured
Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा के पास एक बाईक फिसलने के कारण तीन युवक घायल हो गए है। जिसमें से एक युवक के पैर गंभीर चोट लगने के कारण उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आडसर बास के वार्ड 30 के निवासी सोनू पुत्र नारायण तावणियां, भरत पुत्र मालाराम सारस्वा एवं पवन पुत्र मालाराम सारस्वा मौनी बाबा धाम थेह दर्शन के लिए गए थे। वापसी में आते हुए गांव गुंसाईसर बड़ा के पास उनकी बाईक फिसल गई। इससे तीनों युवक घायल हुए है, जिन्हें आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलैंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय तक पहुंचाया। यहां घायल सोनू को पैर में अधिक चोट लगने पर बीकानेर रैफर किया गया है। तीनों ही युवक नाबालिग थे एवं मोटरसाईकिल पर थेह जा रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply