


बीकानेर। शहर के केईएम रोड में आज सुबह एक पिकअप ने रेलवे फाटक को टक्कर मारी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद क्षेत्र के गुजरने वाले राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस क्षेत्र में चौपहिया वाहनों के लिए नो-एन्ट्री है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के कोटगेट रेलवे फाटक को एक पिकअप ने सवेरे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण रेल फाटक टूट गया। एक तो केईएम रोड पर पसरी गंदगी उस पर रेल फाटक टूटने की वजह से उसके नीचे से होकर निकलने में आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेल फाटक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। जिसमें अभी भी समय लगेगा। ऐसे में एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए लोग टूटे रेल फाटक के नीचे से होकर निकल रहे है। जहां यह रेल फाटक पहले भी कई बार खराब हो चुका है टूट चुका है। वही नो एन्ट्री क्षेत्र में पिकअप के घुसने से यातायात व्यवस्था पर भी सवालिया निशा खड़े हो रहे है।