


बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके केईएम रोड में स्थित इंडियन बैंक के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। हालांकि बैंक से थोड़ी ही दूर पर कोटगेट थाना है। इस पर शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक सुनील वर्मा का कहना है कि सुबह बैंक पहुंचे तो देखा कि शट्टर खुला व ग्रिल के ताले टूटे हुए थे। बैंक के अंदर सभी कम्प्युटर क्षतिग्रस्त, शीशे टूटे हुए मिले। वहीं स्ट्रांग रूम के मेन डोर को तोडऩे का प्रयास किया गया जिससे उसका लीवर टूटा मिला है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआवना किया। पुलिस बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी है।