


बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही स्पेशल यात्री रेलसेवाओं के अतिरिक्त 07 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल वाया रतनगढ रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 01.35 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रेवाडी पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
2. गाडी संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 04.55 बजे रवाना होकर 18.15 बजे सूरतगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09720, सूरतगढ-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 07.35 बजे रवाना होकर 20.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
3. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 08.25 बजे रवाना होकर 10.10 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09744, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 10.30 बजे रवाना होकर 12.25 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
4. गाडी संख्या 09745, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 14.20 बजे रवाना होकर 16.15 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09746, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 16.35 बजे रवाना होकर 18.30 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
5. गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 04.20 बजे रवाना होकर 06.05 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 06.30 बजे रवाना होकर 08.20 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
6. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 08.50 बजे रवाना होकर 12.20 बजे बठिण्डा पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक बठिण्डा से 14.15 बजे रवाना होकर 17.40 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
7. गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 18.00 बजे रवाना होकर 19.50 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 20.10 बजे रवाना होकर 22.00 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।