


बीकानेर। पिछले कुछ समय से राजस्थान में कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालांकि इसको लेकर प्रत्येक जिले का स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 22 मार्च से जयपुर सहित 8 बड़े शहरों में नाइट कफ्र्यू लगाया था, लेकिन यह भी बेअसर होता हुआ दिखाई दे रहा है। नाइट कफ्र्यू के बाद से अब तक राज्य में मिले मरीजों में 65 फीसदी उन्हीं 8 शहरों से हैं। नाइट कफ्र्यू वाले शहरों की लिस्ट में बुधवार से भरतपुर, अलवर का नाम भी शामिल हो गया है। इसके अलावा, बीकानेर में प्रशासन ने एहतियातन रात 9 बजे से बाजारों को बंद करवाना शुरू कर दिया। हालांकि, यहां नाइट कफ्र्यू के आदेश जारी नहीं हुए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मार्च से अब तक राजस्थान में कोरोना के 17,484 केस सामने आए। इनमें से 11,442 केस उन 8 शहरों में सामने आए हैं, जहां नाइट कफ्र्यूू लगा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा केस 2, 997 केस जयपुर में सामने आए हैं। सबसे कम 670 केस भीलवाड़ा में मिले हैं। बुधवार से पहले जयपुर, अजमेर, भीलवाछ़ा, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और डूंगरपुर जिले के 2 शहर कुशलगढ़ और सागवाड़ा में लगाया गया था।