


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित रोगियों के साथ रहने वाला एक परिजन कोविड नियमों का उल्लघंंन करते हुए परिसर में खुल्लेआम घूमते नजर आया। इसको लेकर कोविड चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. सुभाषचन्द्र ने नामजद आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि खारी चारणान निवासी मोतीलाल कोविड चिकित्सालय में संक्रमित मरीज अपने हरूराम व माता शांति देवी के साथ रह रहा है। मोतीलाल स्वयं संक्रमित रोगियों के संपर्क में है। इसके बावजूद वह कोविड चिकित्सालय परिसर में खुल्लेआम घूम रहा है। इस पर आमजन व चिकित्साकर्मियों ने भी कई बार आपत्ति जताई है। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच भंवरलाल कर रहे है।