रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Looking at the corona, the railway took this decision
Spread the love

बीकानेर। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे 10 अप्रेल से लालगढ़-रामदेवरा-जैसलमेर व 11 अप्रेल से जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर चलाएगा। समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश का धार्मिक नगरी रामदेवरा के लिए दो ट्रेनें शुरु करने पर आभार जताया है। अग्रवाल ने बताया कि समिति पिछले काफी लम्बे समय से इन दोनों प्रमुख ट्रेनों को शुरु करने की मांग कर रही थी। समिति को पता चला है कि ट्रेन संख्या 04704 लालगढ़-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रेल से लालगढ़ से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04703 जैसलमेर-लालगढ़ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रेल से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर सांय सवा चार बजे लालगढ़ पहुंचेगी। अग्रवाल ने यह भी बताया कि गाडी संख्या 02467, जैलसमेर-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11.04.21 से जैसलमेर से 01.40 बजे रवाना होकर 14.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जयपुर से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply