दिनभर पीटते रहे ई-मित्र केन्द्र संचालक को, गंभीर चोट लगने से मौत

E-Mitra center operator was beaten all day, death due to serious injury
Spread the love

बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने गुरूवार को ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट की। जिससे वह अधमरा हो गया और उसे घायलावस्था में छोड़कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन लूनकरणसर अस्पताल ले गए वहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हरियासर के ई-मित्र संचालक बाबूलाल (30) के साथ तीन युवकों ने गुरुवार दोपहर मारपीट शुरू की। ई-मित्र परिसर में ही उसे रुक-रुक कर कई बार पीटा गया। उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर इतनी बार हमले किए गए कि शाम होते-होते वो अधमरा हो गया। इस बीच किसी ने बाबूलाल के घर सूचना कर दी। उसके भाई पहुंचे तब तक हमलावर युवक फरार हो गए। बाबूलाल को लूणकरनसर के अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब एक-दो घंटे मौत से संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रात को ही हमलावरों की धरपकड़ का सिलसिला शुरू कर दिया लेकिन अब तक कोई हाथ नहीं आया है।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
बाबूलाल के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक और युवक भी शामिल है। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए देर रात से ही धरपकड़ कर रही है। प्राथमिकी में आरोप है कि मदन भादू और ख्यालीाराम उसे बस स्टैंड से अपने साथ ही लेकर गए थे। शाम को जब वो दुकान पहुंचा तो ये दोनों उसे देखकर भाग गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply