


बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर की ओर से न्यायालय परिसर में लगाए कोविड-19 के टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रात: 10 से 5 बजे तक किया गया। जिसमें मेडिकल टीम द्वारा कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को वैक्सीशन के बारे में जानकारी देते हुए टीके लगाए। शिविर में अधिकारीगण, अधिवक्तागण, सेवारत कर्मचारीगण एवम् उनके परिवारजन, सेवानिवृत्त कर्मचारीगण जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हो को कोविड-19 के टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित कर टीकाकरण करवाया गया। उक्त टीकाकरण में लगभग 160 लोगों ने कॉविड-19 का टीका लगाकर सुरक्षा कवच अपनाया गया। वैक्सीनेशन लगाने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है साथ ही माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कॅाविड़-19 से बचाव हेतु आमजन को जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।