इन कॉलेजों में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों को भरे जाने की स्वीकृति मिली

Approval to fill educational and non-academic posts in these colleges
Spread the love

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिंदु संख्या 318 के क्रम में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के अंतर्गत तीन नये कृषि महाविद्यालय मंडावा- झुंझुनू जिला, चांदगोठी-सादुलपुर-चूरू जिला व हनुमानगढ़ जिले के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए नवीन शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों को भरने की स्वीकृति भी दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर.पी. सिंह ने नवीन सृजित पदों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सरकार ने प्रत्येक महाविद्यालय हेतु 29 नवीन पद एवं 01 मशीन विद मैन पदों की भर्ती की स्वीकृति दी है। इसके अलावा इस विश्वविद्यालय के लिए भी 100त्न आईसीएआर के पद के तहत 24 शैक्षणिक व 35 अशैक्षणिक पद एवं 75त्न आईसीआर पद के तहत 7 शैक्षणिक 8 शैक्षणिक पद और राज्य निधि मद के पद के तहत 2 शैक्षणिक पदों को भरे जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय के इन 33 शैक्षणिक वह 43 और अशैक्षणिक रिक्त पदों में अधिष्ठाता/प्राचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, सीनियर साइंटिस्ट , सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट, पुस्तकालयध्यक्ष, स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट, निजी सहायक सहायक लेखा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक, फार्म मैनेजर, प्रयोगशाला सहायक कृषि पर्यवेक्षक, वाहन चालक एवं चतुर्थ कर्मचारी सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply