


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते प्रतिदिन मरीजों के आंकड़े बढ़ते चले जा रहे है। आज आई तीसरी रिपोर्ट में 85 संक्रमित रोगी मिले है। यह रोगी पवनपुरी, रानीबाजार, शास्त्री नगर, के के कॉलोनी, तिलक नगर, मोमासर, श्रीडूंगरगढ़, बड़ा बाजार, शीतला गेट, तेलीवाड़ा, करणीनगर, जस्सुसर गेट, मूंधड़ा चौक, नोखा, नाल, नापासर, नौंरगदेसर, जेल टंकी, पुरानी गिन्नाणी, धरणीधर, भीनासर, नत्थुसर गेट, सर्वोदय बस्ती, मुरलीधर, कोलायत, पाबूबारी और रामपुरा बस्ती से आए है। जानकारी में रहे कि आज के दिन कुल 94 पॉजिटिव सामने आए है।