लम्बे समय बाद फिर से पटरी पर दौड़ी लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन, खुशी का माहौल, देखे वीडियो

After a long time, the Lalgarh-Jaisalmer train ran on the track again, the atmosphere of happiness
Spread the love

बीकानेर। रेलवे की ओर से यात्रियों कि सुविधा के लिए लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन की रवानगी के समय रामपुरा व्यापार मण्डल तथा स्थानीय नागरिको की ओर से कू्र मेम्बर्स का स्वागत किया गया। लोको पायलट, सह लोको पायलट और गार्ड को माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ट्रेन की रवानगी से पहले लालगढ़ स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पुजारी ने इंजन की पूजा-अर्चना की। बाद में रामपुरा बस्ती व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में चालक दल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर इस ट्रेन को आरम्भ करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मण्डल रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति डीआरयूसीसी के सदस्य रामस्वरूप चैधरी का भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। रेलगाड़ी चलने पर मिठाई बांट कर खुशिया मनाई गई। स्वागतकर्ताओं में सतपाल अरोड़ा, मनोहर सिद्ध, युधिष्ठर सिंह सोढ़ा, मालम सिंह, बुधराम, कुलवन्त सिंह, दीनदयाल, मोहित अरोड़ा, भागीरथ भाटी, ओंकारनाथ, गुलाब सिंह और भरत प्रजापत आदि शामिल थे।
स्थायीरूप से बंद कर दी थी यह ट्रेन
कोरोना काल में रेलवे की ओर से की गई समीक्षा के बाद इस ट्रेन को घाटे का सौदा मानते हुए स्थायीरूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन नागरिको के दबाव और मांग के कारण रेलवे को इसे पुन: शुरू करना पड़ा। रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम मानते हुए इसे बंद करना चाहा था। इसका पता चलने पर डीआरयूसीसी सदस्य रामस्वरूप चैधरी के नेतृत्व में अभियान चलाकर रेलवे को इसे पुन: शुरू करने पर बाध्य किया गया।
ये रहेगा कार्यक्रम
गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लालगढ से प्रतिदिन सुबह 07.40 बजे रवाना होकर सुबह 11.10 बजे रामदेवरा व दोपहर 13.50 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर 16.15 बजे लालगढ पहुंचेगी।
ठहराव- नाल, गजनेर, कोलायत, दियातरा रोड, नोखड़ा, सिर्ड, बाप, मल्लार, फलोदी, रामदेवरा।
कोच- थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे।

 

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply