टायर फटने से कार पलटी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Truck collided with roadways bus, 12 injured
Spread the love

लूणकरनरसर। लूनकरणसर रोड पर सोमणसर बस स्टैण्ड पर के पास एक कार का अचानक टायर फटने से पलट गई। जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना को लेकर सरदारशहर थाने में शुक्रवार रात मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार सरदारशहर सीमा क्षेत्र पर गांव कालू के पास टायर फटने से एक कार पलट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कालू थाने की पुलिस व 108 एंबुलेंस घायलों को लेकर लूणकरणसर के राजकीय अस्पताल पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने रामेश्वर पुत्र भेराराम पनपालिया को मृत घोषित कर दिया। वहां से तीन घायलों को बीकानेर रेफर किया गया। घायल भागुराम उर्फ भागीरथ निवासी पनपालिया की रास्ते में मौत हो गई। बीकानेर पहुंचने के बाद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। हेतराम मेघवाल निवासी मनासर, लूणकरणसर ने रिपोर्ट दी कि उसका जीजा रामेश्वर पुत्र भैराराम मेघवाल निवासी पनपालिया बेटे की सगाई को लेकर कार में उसके गांव मनासर आ रहा था। कार में उसका भाणजा भागुराम उर्फ भागीरथ, सहीराम पुत्र भैराराम व जाखुराम पुत्र निराणाराम निवासी पनपालिया सवार थे। सोमणसर के पास टायर फटने से कार पलट गई। कार पलटने से घायल उसके जीजा की लूणकरण अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई, जबकि उसके भाणजे भागुराम उर्फ भागीरथ की बीकानेर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply