


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक व टे्रलर की आमने-सामने से जबरदस्त भिडं़त हो गई जिससे दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह बीछवाल थाना क्षेत्र में कल्पतरू वेयर हाउस के पास हाईवे पर बीकानेर की ओर से आ रहे चूने से भरे ट्रक व खारा की ओर से आ रहे टे्रलर की भिडं़त हो गई। जिससे दोनों ट्रक पलट गए। इसमें सवार चालक व परिचालक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। जाम को मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने खुलवाकर के्रन की मदद से सड़क के किनारे रखवाया गया।