


बीकानेर। प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शिक्षा विभाग ने 6 व 7वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस आशय के आदेश सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी किए है। कक्षा क्रमोन्नत प्रावधान के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा 06 व 07 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी स्कूल में निरन्तर अध्ययन की पुष्टि के बाद स्माइल, स्माइल-02 एवं आओ घर से सीखे कार्यक्रम के आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा के लिए 15 अप्रैल से क्रमोन्नत किए जाएंगे।