


बीकानेर। प्रदेशभर में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर श्रद्धालु एक बार फिर मंदिरों में दर्शन नहीं कर सकेंगे। दुनियाभर में प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर के पट भी बंद करने की घोषणा कर दी गई है। कल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र में शक्ति की देवी माताजी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। चूहों वाली देवी के रूप में प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। नवरात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुये देशनोक करणी माता मंदिर के पट पूरे नवरात्र में बंद रहेंगे। 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन इस दौरान पुजारी और मंदिर परिसर के लोगों को मंदिर में रहने के अनुमति रहेगी ताकि मां की आरती और पूजा विधिवत रूप से चलती रहे। मंदिर प्रन्यास ने निर्णय लेते हुए आगामी 21 तारीख तक मंदिर बंद की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मां करणी के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर के बाहर एक एलईडी भी लगाई जाएगी। उसमें माता की पूरी आरती और दर्शन श्रद्धालु मंदिर के बाहर से कर सकेंगे।