


जयपुर। प्रदेश में बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार चिंतामय हो गई है। प्रदेशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना कोर गु्रप और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ नई पाबंदियां लगाने पर मंथन किया गया। इसके साथ ही जिलेवार समीक्षा भी की गई। विशेषज्ञों ने सरकार को वीकेंड लॉकडाउन कम कफ्र्यू को सख्ती से लागू करने का सुझाव दिया है। इस बार वीकेंड कर्फ्यू में पाबंदियां कम हैं, अगले सप्ताह आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद रखने का विकल्प अपनाया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना था कि कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 बजे से बाजार बंद करने और शाम 6 से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू में सख्ती होगी। अब तक पुलिस बाहर घूमने वालों के प्रति नरम थी, अब सख्ती के आदेश दिए जाएंगे। इस संबंध में रविवार दोपहर 12 बजे केबिनेट की बैठक और शाम 5 बजे ओपन बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।