भीषण हादसा : टे्रलर व टैंकर की जोरदार टक्कर, आग लगने से 2 जिदां जले

Truck collided with roadways bus, 12 injured
Spread the love

बाड़मेर। ट्रेलर और टैंकर की भीषण भिड़ंत में आग लग गई। इसमें टैंकर चालक और खलासी दोनों जिंदा जल गए। ट्रेलर में सवार दो लोग गंभीर घायल हैं। दोनों का गुड़ामालानी में इलाज चल रहा है। हादसा शुक्रवार देर रात बाड़मेर के आरजीटी थानांतर्गत नया नगर गांव मेगा हाईवे पर हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही 2 फायर ब्रिगेड बालोतरा से, 1 फायर ब्रिगेड रागेश्वरी से पहुंची। तब तक टैंकर जल कर राख हो चुका था। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं, घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, भिड़ंत से टैंकर और ट्रेलर के इंजन में आग लग गई। टैंकर गुजरात से आ रहा था, जिसमें कच्चा तेल भरा हुआ था। कच्चे तेल के कारण आग बढ़ती गई और पूरे टैंकर में फैल गई। ट्रेलर पंजाब से आ रहा था, जिसमे सफेद मिट्टी भरी हुई थी।
मेगा हाईवे पर लगा जाम
ट्रेलर और टैंकर में आग लगने के बाद मेगा हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लग गया। आग में टैंकर जल कर राख हो गया। वहीं, ट्रेलर में मिट्टी भरी होने के कारण आग ज्यादा नहीं लगी। फायर ब्रिगेड और पास के हैंडपंप की मदद से आग बुझाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मेगा हाईवे पर लगा जाम खुल पाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply