


बीकानेर। टोलप्लाजा को बन्द करने को लेकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट व तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात लोगों ने बरसलपुर टोल प्लाजा बन्द करने की मांग को लेकर टोलकर्मियों के साथ मारपीट, बदतमीजी तथा तोडफ़ोड़ की। इस आशय का मामला इरशाद अली ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि स्थानीय लोग कुछ समय से टोल प्लाजा को बन्द करने की मांग कर रहे है। जब हमले टोल प्लाजा को बन्द नहीं किया तो कुछ लोग टोल प्लाजा पहुंचे। जिन्होंने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की तथा उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हुए तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।