बीकानेर में कोरोना का महा विस्फोट, 1 दिन में आंकड़ा पहुंचा एक हजार के करीब

जिले में कोरोना का आंकड़ा ४०० के पार
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना विस्फोटक रूप में आता जा रहा है। जहां सुबह पहली ही लिस्ट में 772 नये मरीज सामने आये। वहीं अभी अभी जारी दूसरी लिस्ट में 208 नये मरीज रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आज 980 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है। जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। अभी आई लिस्ट में एक बार फिर से बंगलानगर, सुदर्शनानगर, तिलक नगर, करणीनगर, अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, सुभाषपुरा, जेएनवीसी  सहित कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासऱ के मरीज शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply