गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर शहर के इस भवन को किया सीज

Seized this building in the city if found to be in violation of the guideline
Spread the love

बीकानेर। सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण के दौरान सीताराम भवन के भाग-1 में आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के विरूद्ध 25 हजार रूपए का जुर्माना लगया गया। इसी श्रृंखला में गुरुवार सुबह उपखण्ड अधिकारी ने सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply