


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में रानीबाजार स्थित फोर्टिस अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर एरिया मजिस्टे्रट की ओर से महामारी एक्ट के तहत् मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी एरिया मजिस्टे्रट अशोक सांगवा का आरोप है कि महामारी के दौरान फोर्टिस अस्पताल में अव्यवस्थाएं पाई गई। अस्पताल के कैंटीन के पास खुले में कचरा पड़ा मिला जिसमें ग्लूकोज की खाली बोतलें, इंजेक्शन, मेडिसिन सामग्री शामिल थी। जांच के दौरान कोविड-१९ गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही थी। काउंटर पर भीड़ थी और इस संबंध में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर कोटगेट पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।