बीकानेर में दुकान बंद कराने को लेकर दुकानदार-पुलिस में झड़प

दुकानदार से मारपीट के मामले एसआई लाइन हाजिर, दुकान को किया सीज
Spread the love

बीकानेर। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ के तहत दुकान बंद करवाने की बात को लेकर नोखा में पुलिस व दुकानदार के आमने-सामने होने के समाचार मिले है। इसी दौरान थानाधिकारी अरविंद सिंह के साथ मारपीट, गिरेबान पकडऩे की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस वृत्ताधिकारी नेमसिंह ने इसको नकारते हुए बताया कि मामूली बोलचाल हुई थी। अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने दो व्यापारियों को हिरासत में लिया है तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के मुताबिक आज नोखा में 11 बजे तक दुकानें बंद करवाने को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। किंतु एक कृषि सामान की दुकान खुली थी। जिसके चलते पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। दुकान में बैठें व्यक्ति ने बताया कि उसके पास रुपए नहीं है। उसने दुकान मालिक रामरतन जाखड़ को फोन किया। दुकान मालिक के दुकान पहुंचने के बाद चालान की कार्रवाई का विरोध किया तथा इसी दौरान पुलिस व व्यापारी आमने-सामने हो गए थे तथा बात हाथापाई पर उतर आई। जिसके थानाधिकारी की वर्दी के बटन टूट गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply