


बीकानेर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत आज हापा से गुड़गांव के लिए संचालित की जा रही ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन *उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर -अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी (654 किलोमीटर) होकर से गुजर रही है।* इस स्पेशल ट्रेन में 4 टैंकर है जिनकी कुल क्षमता 85 मेट्रिक टन है। भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा निरंतर जारी है और यह बड़ी संख्या में जीवन रक्षण का आधार बन रही है। राज्य सरकारों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे की मांग के अनुसार अधिक संख्या में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है।