


बीकानेर। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ के तहत दुकान बंद करवाने की बात को लेकर कल हुई मारपीट के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने त्वरित कार्रवाई कर नोखा थाने के सब इन्सपेक्टर रणवीर सिंह लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने एसआई को लाइन भेजने का आदेश जारी किया। इस मामले की जांच का काम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार को सौंपा गया है। गौरतलब है कि नोखा के नवली गेट के पास सलुंडिया रोड पर कृषि उपकरणों की एक दुकान लोकेश सेल्स एजेन्सी सोमवार सुबह 11 बजे के बाद भी खुली हुई थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार दवारका प्रसाद, नोखा थानाधिकारी अरविन्द सिंह पहुंच गए थे। इन अधिकारियों ने दुकानदार पवन जाखड़ को दुकान बंद करने के लिये कहा और उसका चालान काटने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दुकानदार पवन ने चालान के रुपये नहीं होने की बात बताते हुए अपने भाई रामरतन को मौके पर आने के लिये कहा। इस दौरान बाजार में तमाशबीनों का जमघट लग गया। बाद में दोनों भाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ और नौबत दोनों के बीच हाथापाई की आ गई। तमाशबीनों ने इस विवाद का वीडियो वायरल किया। पुलिस के अनुसार हाथापाई की शुरूआत दुकानदार की ओर से हुई। दुकानदार ने थानाधिकारी के साथ र्दुव्यवहार किया। इस पर सब इन्सपेक्टर रणवीर सिंह व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को लात घूसों से पीटा। उन्हें गाडी में डालकर थाने ले आये। दोनो व्यापारी भाइयों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। नगर पालिका के कार्मिकों ने लोकेश सेल्स एजेन्सी को सीज कर दिया। जानकारी में रहे कि बीकानेर प्रशासन ने सोमवार से ही रेड अलर्ट पखवाडे के तहत कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का संकेत दिया था। इस पखवाडे के पहले ही दिन नोखा में कड़ी कार्रवाई इस प्रकार व्यापारी भाइयों को तबियत से पीट कर कर दी। हालांकि पुलिस का पक्ष है कि हाथापाई की शुरूआत व्यापारी भाइयों की ओर से की गई।