


बीकानेर। कचहरी परिसर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के लिए घर से निकले पवनपुरी निवासी जेटीओ अशोक माकड़ा अभी तक घर नहीं लौटे है। माकड़ बीएसएनएल कार्यालय बीकानेर में जेटीओ के पद पर कार्यरत है। इस आशय की गुमशुदगी रिपोर्ट सदर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया है कि 23 अप्रैल को उनकी फोन पर पत्नी निशा माकड़ से बात भी हुई थी। जिसमें उन्होंने जल्द घर पहुंचने की बात कहीं थी। उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। पुलिस ने परिजनों को बताया कि अशोक ऑफिस से किसी परिचित से उन्होंने लिफ्ट लेकर वे अम्बेडकर सर्किल गए थे। वहां से वह जोधपुर की बस में सवार हुए थे। पत्नी से बात हुई उसकी लोकेशन भी नोखा के आसपास बताई जाती है। इतने दिन बाद भी लापता जेटीओ की कोई खबर नहीं लगी है।