नहीं मान रहे है लोग, आखिरकार पुलिस सख्त हुई तब खाली हुआ फड़बाजार, देखे वीडियो

People are not believing, finally the police got tough, then the flutter market was empty, watch the video
Spread the love

बीकानेर। एक तरफ कोरोना ने शहर में हाहाकार मचा रखा है। जिससे प्रतिदिन आने वाले रोगियों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। जहां आमजन को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गाइडलाइन की समयसीमा केे बाद भी दुकानदार सामान बेचने में लगे है और लोग खरीददारी कर रहे है। शहर के फड़बाजार क्षेत्र में सुबह गाइडलाइन की समयवाधि समाप्त होने के बाद फड़बाजार में कई दुकाने खुली नजर आई। जिस पर पुलिस ने सख्ताई दिखाते हुए दुकानदारों व गाड़े वालों के चालान काटकर बाजार को खाली करवाया।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply