


बीकानेर। एक तरफ कोरोना ने शहर में हाहाकार मचा रखा है। जिससे प्रतिदिन आने वाले रोगियों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। जहां आमजन को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गाइडलाइन की समयसीमा केे बाद भी दुकानदार सामान बेचने में लगे है और लोग खरीददारी कर रहे है। शहर के फड़बाजार क्षेत्र में सुबह गाइडलाइन की समयवाधि समाप्त होने के बाद फड़बाजार में कई दुकाने खुली नजर आई। जिस पर पुलिस ने सख्ताई दिखाते हुए दुकानदारों व गाड़े वालों के चालान काटकर बाजार को खाली करवाया।