हाईवे पर अनियंत्रित होकर खिलौनों से भरा कंटेनर पलटा, देखे वीडियो

A new face of the police came on the highway ... Watch video
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 5-6 बजे नोखड़ा के पास खिलौनों से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर चालक जयपुर के दुदू निवासी नाथुराम पुत्र देवकरण गुर्जर घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और चालक का उपचार कर के्रन की मदद से कंटेनर को खड़ा किया गया। हाईवे प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि आज सुबह जोधपुर से ओर से आ रहा एक कंटेनर नोखड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर चालक के कोहनी में चोटे आई है। जिसका मौके पर उपचार किया गया। हाईवे प्रभारी ने बताया कि यह कंटेनर जोधपुर की ओर से आ रहा था जिसमें लकड़ी के खिलौने भरे हुए थे।          अक्सर पुलिस की शख्सियत आमजन के बीच सख्त रवैये को लेकर बनी हुई है। जिससे आमजन के बीच डर का माहौल बना हुआ है। वहीं वर्दी के पीछे कुछ ऐसे चेहरे भी है जो अलग हटकर आमजन में अपनी पहचान बना चुके है। जिससे आमजन व पुलिस के बीच एक हममर्दी का रिश्ता नजर आता है। जानकारी में रहे कि कोलायत पुलिस के हैड कांस्टेबल गिरवर सिंह जो पिछले लम्बे समय से इस थाना क्षेत्र में हाईवे प्रभारी की ड्यूटी निभा रहे है। जो हाईवे पर होने वाले हादसों के समय त्वरित गति से पहुंचकर घायलों के उपचार में अहम भूमिका निभा रहे है। गिरवर सिंह स्वयं अपनी पेट्रोलिंग गाड़ी में फस्टैड बॉक्स रखते है जिससे हादसे के समय घायलों का स्वयं उपचार करते है वहीं गंभीर घायल होने की परिस्थिति में उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।

बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 5-6 बजे नोखड़ा के पास खिलौनों से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर चालक जयपुर के दुदू निवासी नाथुराम पुत्र देवकरण गुर्जर घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और चालक का उपचार कर के्रन की मदद से कंटेनर को खड़ा किया गया। हाईवे प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि आज सुबह जोधपुर से ओर से आ रहा एक कंटेनर नोखड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर चालक के कोहनी में चोटे आई है। जिसका मौके पर उपचार किया गया। हाईवे प्रभारी ने बताया कि यह कंटेनर जोधपुर की ओर से आ रहा था जिसमें लकड़ी के खिलौने भरे हुए थे।

अक्सर पुलिस की शख्सियत आमजन के बीच सख्त रवैये को लेकर बनी हुई है। जिससे आमजन के बीच डर का माहौल बना हुआ है। वहीं वर्दी के पीछे कुछ ऐसे चेहरे भी है जो अलग हटकर आमजन में अपनी पहचान बना चुके है। जिससे आमजन व पुलिस के बीच एक हममर्दी का रिश्ता नजर आता है। जानकारी में रहे कि कोलायत पुलिस के हैड कांस्टेबल गिरवर सिंह जो पिछले लम्बे समय से इस थाना क्षेत्र में हाईवे प्रभारी की ड्यूटी निभा रहे है। जो हाईवे पर होने वाले हादसों के समय त्वरित गति से पहुंचकर घायलों के उपचार में अहम भूमिका निभा रहे है। गिरवर सिंह स्वयं अपनी पेट्रोलिंग गाड़ी में फस्टैड बॉक्स रखते है जिससे हादसे के समय घायलों का स्वयं उपचार करते है वहीं गंभीर घायल होने की परिस्थिति में उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply