गाइडलाइन की अवहेलना करना इन दुकानदारों को पड़ा भारी, 7 दुकाने सीज

Gym 4 institutions seized on defying guideline
Spread the love

बीकानेर। कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा बुधवार को 7 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान नया शहर थाने के पास विश्वास एन्टर प्राईजेज, पूगल रोड स्थित श्रीइलेक्ट्रिक्स एवं पावर टूल्स, जय भवानी ऑटो रिपयरिंग सेंटर, सर्वोदय बस्ती स्थित नबीरा फर्नीचर, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित तिवाड़ी लाईट डेकोरेशन व स्वास्तिक फैन्सी स्टोर सहित कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज किया गया। इसी प्रकार पूगल रोड स्थित सी.के. पडि़हार ट्रेवल्स एजेन्सी को अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने के कारण सीज किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply