


बीकानेर। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत् आज शहर के विभिन्न इलाकों में बेवजह घूमने वालों लोगों पर संस्थागत क्वारेंटाइन की गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर में कोविड-19 एडवाइजरी की अवहेलना करते हुए बेवजह घूमने वाले 15 जनों को क्वारेंटाइन किया गया। जिसमें 11 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन व 4 लोगों को अनुबंध पत्र भरवाकर होम क्वारेंटाइन की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल मय जाप्ते के साथ एरिया मजिस्टे्रट, चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।