महामारी के दौरान सीएम गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों को दी बड़ी राहत

CM Gehlot gave big relief to senior citizens during epidemic
Spread the love

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब वरिष्ठ नागरिकों को राजकीय चिकित्सक के परामर्श पर मुख्यमंत्री निशुल्क योजना से दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी किये हैं। दरअसल राज्य सरकार के संज्ञान में आया था कि वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य रोगी जिनकी chronic Diseases को नियमित दवाएं चलती हैं वे कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण ना तो अस्पताल जा पा रहे हैं और ना ही राजकीय चिकित्सक से परामर्श प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10 अप्रैल 2021 या उसके बाद के राजकीय चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर नियमित दवाएं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। चिकित्सकीय परामर्श की पर्ची की दवा राज्य के किसी भी अस्पताल / सीएचसी / पीएचसी से प्राप्त की जा सकती है।
राज्य के सभी दवा विके्रताओं को दिए निर्देश
इसके साथ ही राजस्थान राज्य के समस्त कैमिस्टों को निर्देश दिये गये हैं कि 10 अप्रैल 2021 के बाद के चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर जो दवायें मरीज को नियमित रूप से दिया जाना आवश्यक हो वो उपलब्ध कराई जायें। इसके साथ ही चिकित्सकीय परामर्श पर्ची पर ‘दवा उपलब्ध करवा दी गईÓ लिखते हुए अपनी मुहर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोड़ा के आदेश के अनुसार उक्त आदेश राज्य में लॉकडाउन समाप्त होने पर स्वत: ही निष्प्रभावी हो जायेंगे।
वरिष्ठ नागरिक कर रहे थे मांग
कोविड-19 के कारण वरिष्ठ नागरिक अस्पताल नहीं जा पा रहे थे। इसकी वजह से उन्हें दवाइयां मिलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में जब यह मामला सामने आया तो उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मामले को देखने की बात कही थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply