


बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में चिकित्सकों व मरीज के परिजनों के बीच बवाल कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर एकबारगी पीबीएम काफी बार कमेटियां गठित कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाता है। कई दफा अस्पताल में मरीज की मौत व उपचार में देरी को लेकर बवाल की स्थित पैदा हो जाती है लेकिन कभी इन पर कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसा ही मामला रविवार दोपहर फिर देखने में आया है जिसमें अस्पताल में भर्ती एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने पर कोविड सेंटर ले जाने की बात को लेकर बवाल शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को एकबारगी शांत किया। जानकारी के अनुसार कोलायत निवासी केलीदेवी के बीमार होने पर पीबीएम के सी वार्ड भर्ती कराया गया था लेकिन रविवार दोपहर मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिस पर उसे सी वार्ड से कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन मरीज को कोविड सेंटर भर्ती कराने को लेकर अड़ गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान परिजनों ने तैश में आकर मरीज को एम्बुलेंस से नीचे उतारकर सड़क पर लेटा दिया और हंगाम करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और परिजनों को समझाईश की तब जाकर मरीज के परिजन उसे कोविड में भर्ती कराने के लिए राजी हुए और कोविड सेंटर ले जाया गया।