गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए शव यात्रा में शामिल हुए 50 लोग

50 people joined the funeral procession in defiance of the guideline
Spread the love

अजमेर। अजमेर की एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शवयात्रा निकालना परिवार को मंहगा पड़ गया। इस शवयात्रा में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के शामिल होने के कारण पुलिस ने मृतका के पुत्र व पौत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि 18 मई को एक महिला के अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस पर पुलिस जनता कॉलोनी पहाडग़ंज पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि 18 मई को गुलाबी देवी नाथ की मौत हो गई थी। परिजन ने शव यात्रा निकाली। जिसमें लगभग 50 व्यक्ति शामिल हुए। शवयात्रा में मृतका के पुत्र शंकर नाथ, अशोक नाथ, पौत्र संजू नाथ, संजय नाथ सहित अन्य 50 व्यक्ति थे। इन व्यक्तियों ने बिना सामाजिक दूरी बनाए एवं राज्य सरकार की ओर से जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शव यात्रा निकाली। जो कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जारी प्रशासनिक आदेशों एवं कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply