


बीकानेर। लॉकडाउन के चलते गाडइलाइनके मुताबिक आवाजाही बंद होने पर रोडवेज की बसों के पहिये भी थमे हुए है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में सड़कों पर नजर आने वाली रोडवेज की बसें अब डिपों में खड़ी नजर आ रही है। बीकानेर आगार मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बीकानेर डिपो से 97 बसों का संचालन नहीं हो रहा है। जिससे बीकानेर डिपो को प्रतिदिन 15 लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते अब तक लगभग ढाई करोड़ का नुकसान बीकानेर डिपो को हो चुका है। इंद्रा गोदारा ने बताया किपिछली बार अचानक लगे लॉकडाउन के दौरान बीकानेर डिपो की कुछ बसे रूट पर थी। जिसके चलते उन्हें अन्य डिपो पर खड़ा करवाया गया था। इस बार लॉकडाउन की सूचना दो दिन पूर्व मिलने पर बसों को रूट पर नहीं भेजा गया। जिससे सभी बसें बीकानेर डिपो पर ही मौजूद रहे।