


बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़त जारी है जंहा आज शनिवार की शाम अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 99 नए पॉजिटिव सामने आए है वंही इससे पहले सुबह की पहली रिपोर्ट में 228 मरीज रिपोर्ट हुए थे । ऐसे में आज कुल 327 पॉजिटिव सामने आए है । बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच शनिवार को नए मामले सामने आए हैं अभी आए संक्रमित मरीज कानासर, पलाना ,नागासर, नोखा, लालमदेसर शोभासर, मेडिकल हॉस्पिटल, पीजी हॉस्टल, इंदिरा कॉलोनी कोलायत ,पटेल नगर, पांचू, गजनेर, मोमासर, तोलियासर, सीएचसी नोखा, कालू, बज्जू, श्री डूंगरगढ़ कालू बास, ठकुरियासर, बिरमसर ,ख्वाजा कॉलोनी, माजीसा की बाड़ी करणी नगर, रानी बाजार, बीचवाल ,चौखूंटी फाटक ,रथ खाना ,कॉलोनी पूगल रोड, बंगला नगर ,लालगढ़ गुरुद्वारे के पास, फड बाजार, तिलक नगर, अंबेडकर सर्किल, केके कॉलोनी ,रानी बाजार, लक्ष्मी नाथ मंदिर, नायको का मोहल्ला गोगा गेट,आदि क्षेत्रों से हैं।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
कुल सेम्पल- 1902
पॉजिटिव- 327
रीकवर-. 705
कुल एक्टिव केस- 4487
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 57
होम क्वारेन्टइन- 3635. कन्टेन्टमेंट जोन- 091 46 माइक्रो कंटेनमेंट