


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा घर बैठे ऑनलाईन मिठाई मंगवाना भारी पड़ गया। इंटरनेट के जरिए गूगल में मिठाई की दुकान के बारे में नम्बर सर्च कर बात की और ऑनलाइन पेमेंट के लिए आए लिंक को खोलकर डिटेल सबमिट की तो खाते से 49,996 रुपए निकल गए। ठगी का पता चलने पर उसने बैंक खाता बंद करवाया। कसाइयों की बारी निवासी परवेज सुलेमारी ने पांच मई को होम डिलिवरी के जरिये मिठाई मंगवाने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किए। लालजी के नाम से मोबाइल नंबर मिले तो उस पर बात की। बात करने वाले ने खुद को मिठाई की दुकान का कर्मचारी बताते हुए ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा और एक लिंक भेज दिया। जैसे ही परवेज ने लिंक खोलकर उसमें बैंक और एटीएम की डिटेल डालकर सबमिट किया तो उसके खाते से दो बार में 49,996 रुपए निकल गए। उसने दुबारा मोबाइल नंबर पर बात की तो कहा गया कि गलती से रुपए निकल गए जो 24 घंटे में वापस जमा करवा दिए जाएंगे। बैंक या पुलिस को मत बताना।तब परवेज को ठगे जाने का पता चल गया और उसने दाऊजी रोड स्थित एसबीआई में सूचना देकर अपना खाता सेट होल्ड करवा लिया। इस्तगासे के जरिये कोटगेट पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।