धार्मिक स्थल विवाद को लेकर दोनों पक्ष पहुंचे कलक्टर कार्यालय

Both sides reached Collector office due to religious site dispute
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में गजनेर रोड पर भुटटा चौराहा के पास धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर उपजे विवाद को लेकर एक पक्ष ने जहां जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि असामाजिक तत्व उनके धार्मिक स्थल पर एकत्रित होकर धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास किया तथा समाज के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके अलावा मौके पर धारा 144 का उल्लंघन किया गया तथा दीवार की ईंटें गिरा दी। ज्ञापन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल में पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद, हाजी रहीम बक्स भुटटो, (सलीम सोढ़ा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, इकबाल समेजा, शब्बीर अहमद, प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान, अब्दुल मजीद खोखर, पार्षद शहजाद खान भुटटो, फिरोज भाटी, फरमान कोहरी, हाजी शरीफ समेजा, उमरदराज पठान, जिगर अली, पार्षद ताहिर हसन कादरी, इकबाल मलवान, मोंटू सोढ़ा, नासिर तंवर आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply